मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी अनुपम कुमार मंगलवार को ट्रैफिक प्लान पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में ट्रैफिक समस्या के निदान पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इससे पूर्व दो कमिश्नर व आधा दर्जन जिलाधिकारी ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक कर चुके हैं. जिसमें शहरवासियों व संगठनों की भी राय ली गयी थी. योजनाएं बनी थीं कुछ दिन के लिए लागू भी किया गया था, कुछ सड़कों को वन वे भी किया गया, सख्ती से अतिक्रमण भी हटा, यहां तक की समहरणालय व न्यायालय परिसर के भी गुमटियों को हटा दिया गया था. व्यवस्थित यातायात व वन वे लागू करने को लेकर पुलिस अधिकारियों व मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई.
कुछ दिन तक जाम की समस्या से लोगों को निजात भी मिला, लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन यह बहुत दिन तक नहीं चला. सभी आदेश शिथिल पड़ गये. लोगों ने जाम व अव्यवस्थित यातायात को क तरह से अपनी रुटीन में शामिल कर लिया. यहां तक की कमिश्नर कार्यालय के सामने भी अतिक्रमण कायम रहा. ऑटो चालकों का सड़कों पर कब्जा रहा.
शायद इन समस्याओं को देख कर डीएम अनुपम कुमार को लगा कि शहरवासियों को इससे निजात मिलनी चाहिए, इसलिए उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें नगर आयुक्त से लेकर परिवहन पदाधिकारी व एसएसपी तक शामिल होंगे. इस बैठक से एक बार फिर लोगों में उम्मीद है कि उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाए.