आइएमए व बालाजी कार्डियक डायग्नोस्टिक सेंटर की कार्यशाला में होंगे शामिल प्रख्यात चिकित्सक पद्मभूषण ले जनरल बीएन शाही भी देंगे व्याख्यानवेदांता अस्पताल के डॉ मधुकर शाही सहित कई चिकित्सक करेंगे संबोधितमुजफ्फरपुर क्लब में होगा आयोजन, शहर के चिकित्सकों की रहेगी मौजूदगीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एम्स के पूर्व निदेशक व देश में पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण करने वाले प्रख्यात सर्जन डॉ पी वेणुगोपाल आज शहर में कार्डियोलॉजी पर व्याख्यान देंगे. वे बिहार में पहली बार व्याख्यान देने आ रहे हैं. कार्यशाला का आयोजन आइएम एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी व बालाजी कार्डियेक डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर क्लब में शाम छह बजे से आयोजित कार्यक्रम में डॉ वेणुगोपाल कार्डियोलॉजी के आधुनिक तकनीक से शहर के चिकित्सकों को अवगत करायेंगे. इस मौके पर भारतीय सेना के पूर्व महानिदेशक (मेडिकल सर्विस) पद्म भूषण ले जनरल बीएन शाही भी कार्डियोलॉजी की आधुनिक तकनीक से चिकित्सकों को अवगत करायेंगे. पद्म भूषण ले जनरल बीएन शाही हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. राष्ट्रपति के मानद चिकित्सक डॉ शाही को शिशु हृदय रोग पर विशेषज्ञता प्राप्त है. भारतीय सेना के तीनो अंगों में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल सहित कई सम्मान मिल चुका है. आयोजन में गुड़गांव स्थित वेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मधुकर शाही भी अपनी बात रखेंगे. डॉ शाही को पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टिक के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है. आयोजन में आइएमए के चेयरमैन व वरीय चिकित्सक डॉ कमलेश तिवारी व बालाजी कार्डियक डायग्नोस्टिक सेंटर की मुख्य भूमिका है.
Advertisement
मशहूर सर्जन डॉ पी वेणुगोपाल आज देंगे व्याख्यान
आइएमए व बालाजी कार्डियक डायग्नोस्टिक सेंटर की कार्यशाला में होंगे शामिल प्रख्यात चिकित्सक पद्मभूषण ले जनरल बीएन शाही भी देंगे व्याख्यानवेदांता अस्पताल के डॉ मधुकर शाही सहित कई चिकित्सक करेंगे संबोधितमुजफ्फरपुर क्लब में होगा आयोजन, शहर के चिकित्सकों की रहेगी मौजूदगीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एम्स के पूर्व निदेशक व देश में पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement