Advertisement
जुब्बा सहनी पार्क के सौंदर्यीकरण पर खर्च होगा तीन लाख
मुजफ्फरपुर : नये वर्ष को लेकर नगर निगम इस बार कुछ खास तैयारी में है. मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए निगम ने पार्क की सुरक्षा एवं लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पांच दर्जन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. इसके अलावा आधा दर्जन निगम के अधिकारी […]
मुजफ्फरपुर : नये वर्ष को लेकर नगर निगम इस बार कुछ खास तैयारी में है. मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए निगम ने पार्क की सुरक्षा एवं लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पांच दर्जन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. इसके अलावा आधा दर्जन निगम के अधिकारी व इंजीनियर व्यवस्था की देखरेख में तैनात रहेंगे.
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा शुक्रवार को तैयारी को लेकर जुब्बा सहनी पार्क पहुंचे. उन्होंने खराब लाइट एवं पानी के फव्वारा को ठीक करने के लिए इंजीनियरों को निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने तीन लाख की राशि निगम फंड से एलॉट की है. इससे पार्क की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का कार्य होगा. टिकट काउंटर पर भी अलग से दर्जनभर पुरुष एवं महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement