मुजफ्फरपुर: शहर में जगह-जगह पाइप लाइन लिकेज की समस्या ने निगम के पानी की स्वच्छता पर सवाल खड़ा कर दिया है. निगम क्षेत्र के कई मोहल्ले में नाले से सटा पाइप लाइन फूटा हुआ है. इस कारण क्षतिग्रस्त पाइप से नाला का दूषित पानी पाइप लाइन में प्रवेश कर रहा है.
ब्रह्नापुरा से सटे कृष्णापुरी मोहल्ले में पिछले काफी दिनों से नाला के भीतर पाइप लाइन फूटा हुआ है, जिससे नाला का पानी सप्लाइ पानी को दूषित बना रहा है. हालांकि लिकेज को चेक करने के लिए निगम की ओर से कोई टीम नहीं तैयार की गयी है. इस कारण शहरवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
दूषित पानी निकलने की शिकायत
शहर का कई वार्ड दूषित पानी से प्रभावित है. निगम के नलका से काला व भूरा रंग का पानी निकलने से परेशान लोगों ने कई जगहों पर अभी तक प्रदर्शन भी किया है. हाल ही में नूनफर मोहल्ला, वार्ड-34 के मोहल्ले में, ब्रrापुरा व चंदवारा के इलाकों में कई जगहों से नलों से दूषित पानी निकलता है. इसके खिलाफ लोग सड़क पर भी उतरे थे.