मुजफ्फरपुर: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सात थानों को इंस्पेक्टर ग्रेड में तब्दील कर दिया गया है. डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी सौरभ कुमार ने सभी सात थानों में अनुसंधान व विधि व्यवस्था की अलग-अलग टीम बना कर पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया है.एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को सभी सात थानों के थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग बुलायी गयी, जिसमें एएसपी मुख्यालय राशिद जमां भी उपस्थित थे.
बताया जाता है कि जिले के सदर, अहियापुर, बेला, विश्वविद्यालय, मोतीपुर, कांटी व मीनापुर थाने का अपग्रेड किया गया है. इन सभी थानों में अलग-अलग टीम बना कर अनुसंधान व विधि व्यवस्था के लिए अलग-अलग गाड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. नगर, ब्रrापुरा, काजीमोहम्मदपुर व मिठनपुरा थाना पूर्व से ही इंस्पेक्टर ग्रेड का थाना है. बताया जाता है कि जिले में नये इंस्पेक्टर की तैनाती के बाद थानाध्यक्ष के रुप में उन्हें तैनात किया जायेगा.
नये टीम के गठन के बाद थानाध्यक्ष दोनों टीम के नियंत्रण पदाधिकारी होंगे. सदर थाने में विधि व्यवस्था के लिए दारोगा राम लखन दास, नीतेश्वर प्रसाद सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, शंभू नाथ सिंह, सुरेंद्र कुमार व अनुसंधान टीम में राजेश कुमार, अजय कुमार, मो एजाज को शामिल किया गया है. कांटी थाने की विधि व्यवस्था टीम में उमा शंकर प्रसाद, गंगा दयाल प्रसाद, राम नारायण चौधरी व अनुसंधान टीम में देवानंद , अभिषेक कुमार, विजय पांडेय शामिल है. इसके अलावे कई टीमों का गठन किया गया है.