10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 पोर्टेबल मशीन गोदाम पर पहुंची

एक पैकेज में दो खबर है———————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब बहुत जल्द सभी पीडीएस दुकानदारों को उनकी दुकान पर अनाज पहुंचाने के साथ उनके सामने तौलकर दिया जायेगा. बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) की पहल पर पोर्टेबल मशीन का आना शुरू हो गया है. अबतक जिले में 41 पोर्टेबल मशीन आ चुकी है. बीएसएफसी के जिला प्रबंधक आशुतोष […]

एक पैकेज में दो खबर है———————————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब बहुत जल्द सभी पीडीएस दुकानदारों को उनकी दुकान पर अनाज पहुंचाने के साथ उनके सामने तौलकर दिया जायेगा. बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) की पहल पर पोर्टेबल मशीन का आना शुरू हो गया है. अबतक जिले में 41 पोर्टेबल मशीन आ चुकी है. बीएसएफसी के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया डीएसडी योजना के तहत पीडीएस दुकानदारों को उनकी दुकान पर सामान तौलकर देना है. इसके लिए सभी गोदाम पर 20-20 मशीन की खरीद के लिए निजी एजेंसी से करार हुआ है. एजेंसी ने मशीन की आपूर्ति शुरू कर दी है. दस जनवरी तक सभी प्रखंडों में मशीन पहुंचने के बाद इसे इंस्टॉल कर दिया जायेगा. इसमें 6 मोतीपुर, 7 कांटी, 5 कटरा, 6 बेला व 8 खादी भंडार, 10 बोचहां स्थित गोदाम में आ चुकी है. जनवरी माह के खाद्यान्न का उठाव शुरूबीएसएफसी ने जनवरी माह के खाद्यान्न का अग्रिम उठाव शुरू कर दिया है. बीएसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि अब एफसीआइ से खाद्यान्न उठाव के कारण लैप्स नहीं होगा. जनवरी माह का करीब 40 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है. वहीं सभी प्रखंडों में बैकलॉग दूर करके नवंबर माह का खाद्यान्न दिया जा रहा है. इसके खत्म होते ही दिसंबर माह का खाद्यान्न पीडीएस दुकानों को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रबंधक ने कहा कि खाद्यान्न का अग्रिम उठाव तो किया जा रहा है, लेकिन कुछ पीडीएस दुकानदार पैसा जमा करने में पीछे है. उन सभी की सूची बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें