21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टू लेन बनेगा छपरा-रेवा घाट रोड

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से वाया रेवाघाट छपरा जाने वाली सड़क (एनएच – 102 ) को टू लेन में परिवर्तित करने के लिए एनएचएआइ ने जिला भू- अजर्न विभाग को भूमि अधिग्रहण के लिए थ्री स्मॉल ए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक सरैया, मड़वन, कुढ़नी व मुशहरी अंचल में जमीन अजिर्त किया जायेगा. जानकारी के अनुसार […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से वाया रेवाघाट छपरा जाने वाली सड़क (एनएच – 102 ) को टू लेन में परिवर्तित करने के लिए एनएचएआइ ने जिला भू- अजर्न विभाग को भूमि अधिग्रहण के लिए थ्री स्मॉल ए प्रस्ताव भेजा है.

प्रस्ताव के मुताबिक सरैया, मड़वन, कुढ़नी व मुशहरी अंचल में जमीन अजिर्त किया जायेगा. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से छपरा तक कुल 72 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर जिला सीमा में 37 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है.

इन गांवों में अजिर्त होगी जमीन
एनएच – 102 के चौड़ीकरण के लिए अजोधपुर उर्फ इब्राहिम, सोहिला पट्टी, बसंतपुर, अंबरा तेज सिंह, विसौली, रघुनाथपुर, बखरा, कोल्हुआ, चक सैदानी, चक अली, शेर बासु चक, माणिक पुर,सादीपुर, मोहम्मदपुर वाया, गोपीनाथ पुर, दोघरा, मंगोली गिद्दा, पोखरैरा, छपरा उर्फ चाको छपरा, कमाल चक चाकू उर्फ छपरा मड़वन अंचल के भगवतपुर, नौरंग शाहपुर, करजा अनंत, करजा डीह, नरहर सराय, अख्तियारपुर, मड़वन भोज, मड़वन खुर्द, विशुनपुर गोविंद, मंसरपुर चमरुआ, बथना डीह, कोदरिया निजामुद्दीन, मधुबन पकोही खास. कुढ़नी में बाजितपुर कोदरिया एवं मुशहरी अंचल में पताही उर्फ पताही रुप, भगवानपुर गांव में भूमि अधिग्रहण किया जाना है. भूमि अधिग्रहण के लिए फिलहाल प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें