12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्धा मेला 28 से, सांसद को न्यौता

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी: सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर प्रखंड के गिद्धा गांव में इस बार भी ‘शहीद मेला’ का आयोजन किया गया है. हर वर्ष यह मेला चर्चा में रहता है. इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहती है. इसमें विभिन्न जिलों से हजारों लोग शामिल होते हैं. शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. शहीदों […]

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी: सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर प्रखंड के गिद्धा गांव में इस बार भी ‘शहीद मेला’ का आयोजन किया गया है. हर वर्ष यह मेला चर्चा में रहता है. इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहती है. इसमें विभिन्न जिलों से हजारों लोग शामिल होते हैं. शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. शहीदों के दिये गये विचारों पर अमल किया जाता है. इस बार खास बात यह है कि शहीद मेला समिति की ओर से सांसद से लेकर मुखिया तक को निमंत्रण दिया गया है. इसमें डीएम व एसपी भी शामिल हैं.

मेला समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में रामचंद्र राय ने बताया है कि चार दिवसीय मेला 28 दिसंबर को शुरू होगा. श्री राय ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व शिवहर के डीएम व एसपी के साथ ही रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मीनापुर व तरियानी थानाध्यक्ष से भी मेले में आने का आग्रह किया है.

श्री राय ने मेला में आने के लिए सीतामढ़ी व शिवहर व मुजफ्फरपुर के सांसदों के अलावा बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान, शिवहर विधायक मो सरफुद्दीन, विधायक दिनेश प्रसाद कुशवाहा व रून्नीसैदपुर विधायक गुड्डी देवी के अलावा कई प्रखंड प्रमुख व मुखियों को आमंत्रित किया है. कहा जाता है कि विभिन्न कारणों से मारे गये कथित नक्सली को ही शहीद कहा जाता है. उन्हीं का गिद्धा में स्मारक बनाया गया है. इसी स्मारक स्थल पर कुछ वर्षो से मेले का आयोजन होता आ रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से कभी यह दावा नहीं किया गया कि गिद्धा में मारे गये नक्सलियों के ही स्मारक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें