13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी प्राचार्य ने शराब दुकान हटाने की लगायी गुहार

प्रमंडलीय आयुक्त को लिखा पत्र- कहा, कॉलेज से सटे झोपड़ी में बिकती है शराब – छात्रों व स्थानीय लोगों में होता है टकराव – बाहरी परिसर से अतिक्रमण हटाने का आग्रहउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी के प्राचार्य ने प्रमंडलीय आयुक्त सह कॉलेज के शासी निकाय के सह अध्यक्ष को पत्र लिख कर कॉलेज के बाहरी […]

प्रमंडलीय आयुक्त को लिखा पत्र- कहा, कॉलेज से सटे झोपड़ी में बिकती है शराब – छात्रों व स्थानीय लोगों में होता है टकराव – बाहरी परिसर से अतिक्रमण हटाने का आग्रहउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी के प्राचार्य ने प्रमंडलीय आयुक्त सह कॉलेज के शासी निकाय के सह अध्यक्ष को पत्र लिख कर कॉलेज के बाहरी परिसर से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है. आयुक्त को लिखे पत्र में प्राचार्य ने कहा है कि एमआइटी बिहार का गौरव है. इसकी पहचान देशभर में है. लेकिन संस्थान के आसपास की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. लक्ष्मी चौक से बैरिया की तरफ से जाने वाली सड़क से सटे एमआइटी चहारदीवारी पर अवैध झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है. इनमें देर रात तक शराब की बिक्री होती रहती है. संस्थान के दक्षिणी गेट पर अनावश्यक नशेडि़यों का जमावड़ा रहता है. इस कारण अक्सर छात्रों व स्थानीय लोगों में टकराव होती रहती है. इसके मद्देनजर अवैध झोपडि़यों को हटाना अतिआवश्यक है. एमआइटी मुख्य द्वार से पूरब दिशा की ओर पुलिस लाइन जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार की आवश्यकता बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के सौंदर्यीकरण व संस्थान के विकास के लिए सड़क का बेहतर होना जरूरी है. जिला परिषद की ओर से भवन निर्माण कर इसके व्यवसायीकरण पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में प्राचार्य ने कहा है कि यह विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें