11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से आंदोलन करेंगे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी

फोटो – शनिवार को निगम परिसर में बैठक कर आंदोलन की बनायी रणनीति – संघ ने कहा, अधिकारी आश्वासन दे रहे है, लेकिन नहीं हो रहा काम – 24 को बैठक कर हड़ताल पर जाने का होगा फैसला संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब निगम प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोलने की तैयारी में […]

फोटो – शनिवार को निगम परिसर में बैठक कर आंदोलन की बनायी रणनीति – संघ ने कहा, अधिकारी आश्वासन दे रहे है, लेकिन नहीं हो रहा काम – 24 को बैठक कर हड़ताल पर जाने का होगा फैसला संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब निगम प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोलने की तैयारी में है. प्रशासन व कर्मचारियों के बीच आरपार की लड़ाई होगी. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की आमसभा निगम कार्यालय परिसर में हुई. हाइकोर्ट के फैसला के बाद भी इसका पालन नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोलने के साथ सोमवार से रणनीति बना कर आंदोलन करने का फैसला लिया. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के सचिव राम बाबू साह ने कहा कि निगम प्रशासन लगातार आश्वासन दे रहा है, लेकिन उनकी डिमांड को पूरा नहीं किया जा रहा है. इससे कर्मचारियों में असंतोष है. जिसे कर्मचारी अब बरदाश्त नहीं करेंगे. सचिव ने कहा कि 24 दिसंबर तक निगम को अंतिम फैसला के लिए समय दिया गया है. इसके बावजूद हाइकोर्ट के फैसला के अनुरूप निगम कार्य नहीं करता है, तब 24 को आम सभा की बैठक बुला कर्मचारी हड़ताल पर जाने के साथ निगम का कामकाज ठप कराने की रणनीति तैयार करेंगे. बैठक की अध्यक्षता शिवजी सिंह ने किया. मौके पर अरुण कुमार सिंह, किरण देवी, अर्जुन राम, भूष साह, रघुनाथ कुमार, शंभुशरण ठाकुर, भरत झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें