वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय स्कूल में क्रिसमस पर कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. गौशाला रोड स्थित वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय स्कूल में इनर व्हील क्लब ऑफ लिच्छवी व इनर व्हील जागृति ने संयुक्त रूप से शनिवार को क्रिसमस के मौके पर बच्चों के बीच कार्यक्रम किया. यहां दोनों क्लबों की सभी सदस्य मौजूद थे. डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने कहा, हमारा जीवन ईश्वर का गिफ्ट है. यह काफी सुंदर उपहार है. शांता क्लॉज का गिफ्ट लेकर आना इस बात का द्योतक है. ईश्वर हमारे लिए अवसरों का गिफ्ट देता है. लेकिन आलसी व उत्साह से हीन लोग इस मौके से चूक जाते हैं. मन से जागृत लोग ही इस गिफ्ट को ले पाते हैं. समय व अवसरों का स्वागत करते हैं. इस मौके पर इनर व्हील जागृति के अध्यक्ष संगीता सिंह ने, लिच्छवी क्लब के सचिव मीरा श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, रेखा सिंह ने अपने विचार रखे. जागृति क्लब से स्नेह लता, डॉ भारती सिंह, सपना गरिमा, निर्मला, पायल, हेमा ठाकुर, प्रभा ने बच्चों के बीच टॉफी बांटी. यहां रंगारंग झांकियां निकाली गई. स्कूल के निदेशक संजय कुमार ने धन्यवाद दिया. राजू कुमार, मालती देवी, मंजु कुमारी, इंद्रजीत कुमार व स्कूल के बच्चे यहां मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हमारा जीवन ईश्वर का गिफ्ट
वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय स्कूल में क्रिसमस पर कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. गौशाला रोड स्थित वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय स्कूल में इनर व्हील क्लब ऑफ लिच्छवी व इनर व्हील जागृति ने संयुक्त रूप से शनिवार को क्रिसमस के मौके पर बच्चों के बीच कार्यक्रम किया. यहां दोनों क्लबों की सभी सदस्य मौजूद थे. डॉ वंदना विजय लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement