13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा में भोजपुरी सिने कलाकार के साथ मारपीट

सकरा. थाना क्षेत्र के सकरा मनसुरपुर में शुक्रवार को पूर्व विवाद के कारण भोजपुरी फिल्म कलाकार धर्मेंद्र सम्राट को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल कलाकार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में रामचंद्र राय, घनश्याम राय, चंदन कुमार, गुड्डू राय, श्याम नंदन राय, मनोज […]

सकरा. थाना क्षेत्र के सकरा मनसुरपुर में शुक्रवार को पूर्व विवाद के कारण भोजपुरी फिल्म कलाकार धर्मेंद्र सम्राट को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल कलाकार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में रामचंद्र राय, घनश्याम राय, चंदन कुमार, गुड्डू राय, श्याम नंदन राय, मनोज कुमार आदि को आरोपित किया है. सकरा में लावारिस बाइक बरामद सकरा. थाना क्षेत्र के सिराजाबाद में कब्रिस्तान के निकट शुक्रवार को बिना नंबर का लावारिस स्पलेंडर प्रो बाइक बरामद किया गया. स्थानीय मुखिया महाजनी देवी व सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि बरामद बाइक की छानबीन की जा रही है. कटरा में प्रारंभिक शिक्षकों ने किया जनसंपर्क…कंपाइल कटरा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रखंड के कई पंचायतों को दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमें 22 दिसंबर को विधान सभा घेराव व अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम के नेतृत्व में उपाध्यक्ष जगन्नाथ महतो, महासचिव ललित नारायण, सुनील कुमार सिंह, सुजीत कुमार राम, सुरेश बैठा आदि शामिल हुए. कटरा में अष्टयाम की तैयारी को लेकर बैठककटरा. प्रखंड के चीचरी में 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले अष्टयाम व कलश यात्रा को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता हरिकिशोर गुप्ता ने की. बैठक में अनुष्ठान को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर रामजी प्रसाद साह, उमेश शाह, मिट्ठू कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, उदय पासवान, विक्की कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें