मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 14 बंदियों को रिहा किया जायेगा. इसके लिये जेल मुख्यालय ने सहमति जता दी है. पत्र आते ही उन्हें रिहा कर दिया जायेगा. जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सजा के दौरान इन सभी बंदियों का अच्छा रहा है.
सभी बंदी अब तक 19 साल 6 महीने की सजा काट चुके हैं. इस दौरान इनका अपराध से नाता खत्म हो गया है. जेल में कैदियों को शिक्षित भी किया गया. रिहा होने वाले बंदियों का कहना था कि वह छूटने के बाद अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये काम करेंगे. सभी बंदी हत्या के मामले में सजा काट रहे थे.