मुजफ्फरपुर : जिले के सभी प्रखंडों में डाटा इंट्री सह आधुनिक अभिलेखागार निर्माण के लिए 28 करोड़ राशि उपलब्ध करायी गयी है. दिसबंर 2013 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. भवन प्रमंडल विभाग को अभिलेखागार निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. यह बातें शनिवार को भूमि सुधार व राजस्व विभाग के सचिव हुकुम मीणा ने विभागीय समीक्षा के दौरान कही.
डीएम अनुपम कुमार से अभिलेगार निर्माण की प्रगति की जानकारी लेने के बाद सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से कराने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाये. समीक्षा बैठक में अनुपस्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के वेतन पर डीएम अनुपम कुमार ने वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता भवन श्री निवास सिंह बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर थे.