13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी के दिन भी गली-मोहल्ले जाम

फोटो माधव 27 से 35 नंबर तकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार छुट्टी का दिन होता है, लेकिन इस दिन भी पूरा शहर जाम में फंसा रहा. कार्यालय स्कूल बंद होने के बावजूद सुबह से शाम तक सड़क पर गाडि़यां रेंगती रही. ट्रैफिक पुलिस मुख्य चौक चौराहों पर तैनात थी. सिकंदरपुर मोड़ व सरैयागंज टावर पर लोगों को खुली […]

फोटो माधव 27 से 35 नंबर तकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार छुट्टी का दिन होता है, लेकिन इस दिन भी पूरा शहर जाम में फंसा रहा. कार्यालय स्कूल बंद होने के बावजूद सुबह से शाम तक सड़क पर गाडि़यां रेंगती रही. ट्रैफिक पुलिस मुख्य चौक चौराहों पर तैनात थी. सिकंदरपुर मोड़ व सरैयागंज टावर पर लोगों को खुली छूट थी. गाडि़यों के आड़े तिरछे होने से वहां से पैदल भी निकलना मुश्किल था. सरैयागंज टावर से कंपनीबाग रोड में एक तरह आधी सड़क का अधूरा निर्माण व आधी सड़क को खोद दिया गया है. इसके बाद भी इस सड़क पर दोनों ओर से आने जाने की छूट के कारण लोगों भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ा. दोपहर के बाद से कहीं-कहीं पर चेहल्लुम को लेकर बीच सड़क पर लोगों का आना जाना बढ़ गया. सिकंदरपुर मोड़ से सरैयागंज टावर, नवयुवक समिति ट्रस्ट, गोला रोड व कंपनीबाग वाले इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. यहां सुबह से शाम तक ट्रैफिक का दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी रही. इसके आस-पास के इलाकों में गलियों में भी लोग वाहन के साथ फंसे हुये थे. स्थिति यह थी कि लोग एक रास्ता छोड़ दूसरे में जाते थे लेकिन वहां भी जाम की स्थिति देख ठिठक जाते थे. महेश बाबू चौक से जूरन छपरा रोड में भी शाम में भीषण जाम लगा. ऑटो चालकों द्वारा सड़क के बीच में ऑटो खड़ा कर यात्री चढ़ाने उतारने के कारण भी परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें