विज्ञापन की खबरफोटोदरभंगा व मुजफ्फरपुर के वितरकों के लिए कंपनी ने किया समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कूलर निर्माण की ब्रांडेड कंपनी सिम्फोनी ने दो नये प्रोडक्ट लांच किये हैं. सियेस्टा 70, विंडो रेंज में विंडो 71 व विंडो 41 शामिल है. दोनों रेंज उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मार्केट में उतारे गये हैं. दोनो कूलर का रेंज 10 से 12 हजार है. यह बातें सिम्फोनी के पूर्वी भारत के सेल्स हेड विपुल शाह ने कही. वे बुधवार को क्लब रोड स्थित द पार्क में ग्राहक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अतिथियों का स्वागत कंपनी के ब्रांच मैनेजर सुमित श्वेतांशु कर रहे थे. दरभंगा व मुजफ्फरपुर के वितरकों के लिए आयोजित समारोह में श्री शाह ने कहा कि पहले कंपनी का मुख्य सेंटर पटना में था, लेकिन उत्तर बिहार की सुविधा के लिए जिले में भी सेंटर शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रोडक्ट में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के कूलर मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 55 फीसदी है. लेकिन अगले वर्ष तक इसे 60 फीसदी तक ले जाना है. इस मौके पर 50 से अधिक वितरक मौजूद थे.
Advertisement
सिम्फोनी ने लांच किये दो नये प्रोडक्ट
विज्ञापन की खबरफोटोदरभंगा व मुजफ्फरपुर के वितरकों के लिए कंपनी ने किया समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कूलर निर्माण की ब्रांडेड कंपनी सिम्फोनी ने दो नये प्रोडक्ट लांच किये हैं. सियेस्टा 70, विंडो रेंज में विंडो 71 व विंडो 41 शामिल है. दोनों रेंज उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मार्केट में उतारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement