17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

425 करोड़ की योजनाओं की सीएम देंगे सौगात

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 12 दिसंबर को जिलेवासियों कों 425 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात देंगे. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम इन योजनाओं का विधिवत उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. जिला योजना विभाग की ओर से 80 शिलापट्ट का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य […]

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 12 दिसंबर को जिलेवासियों कों 425 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात देंगे. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम इन योजनाओं का विधिवत उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. जिला योजना विभाग की ओर से 80 शिलापट्ट का निर्माण कराया जा रहा है.

सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी, जिला परिषद सहित 13 विभाग की कुल 375 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाना है.

इसमें से 98 योजनाएं आम लोगों के हवाले होगी. 277 योजना का शुभारंभ होगा. ग्रामीण कार्य विभाग की सबसे अधिक 256 योजनाएं (ग्रामीण संपर्क पथ ) का शिलान्यास होगा. इसके अलावा पीएचइडी के 16, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तीन स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के के एक व पथ निर्माण विभाग की एक योजना शमिल है. उद्घाटन वाली सूची में भवन प्रमंडल के तीन, जिला शहरी विकास अभिकरण के चार, पथ निर्माण विभाग के दो, शिक्षा विभाग के 11, स्वास्थ्य विभाग के एक, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के आठ, ग्रामीण कार्य के एक व जिला परिषद के सत्तर योजनाएं शमिल है.

पांच सौ पुलिसकर्मी की तैनाती

सीएम जीतन राम मांझी के आगमन को देखते हुए उनकी सुरक्षा में पांच सौ पुलिस कर्मी की तैनाती की जायेगी. होमगार्ड के सामूहिक अवकाश को देखते हुए प्रक्षेत्र के दूसरे जिले से पुलिस बल की मांग की गयी है. वही सीएम के सड़क मार्ग से आने की संभावना को देखते हुए परिसदन से डा जगन्नाथ मिश्र कॉलेज जाने का भी रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. संभव है कि बुधवार को सीएम के आगमन को देखते हुए बैठक भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें