मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी सुनील कुमार ने बीएड में नामांकन के नाम पर ठगी का मामला सीजेएम के कोर्ट में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सुनील ने बताया है कि मिठनपुरा निवासी अखौरी नीरज उर्फ नीरज कुमार मेरे अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित निवास पर आये, बोले कि जगन्नाथ मिश्रा बीएड कॉलेज में बीएड में नामांकन आपका हो जायेगा. इसके लिए आप अभी 50 हजार दीजिये व 50 हजार बाद में दे दीजियेगा.
नीरज पर विश्वास कर उन्होंने 50 हजार 12 फरवरी, 2013 को दे दिया. इसके बाद नीरज ने एक माह में नामांकन हो जाने की बात बतायी. कई माह बीत जाने के बाद भी नामांकन नहीं हुआ तो हमने पैसे की मांग की. नीरज ने तीन माह में रुपया लौटा देने की बात कहा, पैसा नहीं लौटाने पर 2 जुलाई, 2014 को वकील के माध्यम से वकालतन नोटिस भेजी गयी. जिसके बाद उसने 20 हजार का चेक दिया. जब चेक खाता में डाला गया तो उसमें पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस कर गया. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है.