बोचहां. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को वार्ड सदस्यों की बैठक शंभु ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सात सूत्री मांगों को ले 19 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.
बैठक में संघ क प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, जिला संरक्षक राजीव कुमार, जिला प्रवक्ता रामनरेश, राम एकबाल राय, संगीता वर्मा, इंदल सहनी, मो बदरे आलम, सुदामा देवी, गणेश प्रसाद, मालती देवी, भुवनेश्वर राम, असगरी खातून, जन्नत खातून, शांति देवी, वीणा देवी, कैलशिया देवी आदि मौजूद थी. एक सप्ताह बाद भी नहीं खुला मवि मुशहरी उर्दू — टीसी को लेकर शिक्षक व अभिभावक में हुआ था विवाद — विद्यालय नहीं खुलने से 450 बच्चों की पढ़ाई बाधित बोचहां. प्रखंड के मध्य विद्यालय मुशहरी उर्दू में बच्चे प्रति दिन स्कूल आ रहे हैं. लेकिन शिक्षक का अता-पता नहीं है. इससे स्कूल के 450 बच्चों की पढ़ाई बाधित है. टीसी को लेकर हुए शिक्षक व अभिभावक में विवाद हुआ था.
इसको अभिभावक व शिक्षकों ने थाने में आवेदन दिया था. तब से सभी शिक्षक बीआरसी में योगदान दे रहे हैं. बीइओ रवींद्रनाथ ने शिक्षक व अभिभावकों में समझौता का प्रयास भी किया था. लेकिन एक सप्ताह बाद स्कूल का तला नहीं खुल सका है. सोमवार को भी बच्चे स्कूल पहुंचे थे, लेकिन स्कूल बंद रहने के कारण लौट गये. इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो साबिर सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि यह उर्दू विद्यालय है. जबकि शिक्षक हिंदी के हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल नहीं खुलने के लिए बीइओ जिम्मेवार हैं.