10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमादार ने चालक का हाथ तोड़ा, ऑटो संघ ने किया प्रदर्शन

फोटो माधव 1, 2 नंबर है, कैप्शन : समाहरणालय में प्रदर्शन करते ऑटो यूनियन के सदस्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने शनिवार को ऑटो चालक का हाथ तोड़ देने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इसके बाद घटना की डीएम व एसएसपी से शिकायत की. संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु […]

फोटो माधव 1, 2 नंबर है, कैप्शन : समाहरणालय में प्रदर्शन करते ऑटो यूनियन के सदस्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने शनिवार को ऑटो चालक का हाथ तोड़ देने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इसके बाद घटना की डीएम व एसएसपी से शिकायत की. संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जीरोमाइल से टावर की ओर आ रहे ऑटो चालक राजेंद्र महतो का अहियापुर थाना के जमादार शत्रुघ्न शर्मा ने लाठी से हमला कर हाथ तोड़ दिया. न्याय दिलाने को लेकर राजेंद्र महतो शिकायत करने पहुंचे थे. संघ का कहना था कि दोषी जमादार पर कानूनी कार्रवाई की जाये.शिकायत में घायल चालक ने बताया कि जब वह शुक्रवार दोपहर को जीरोमाइल से टावर की ओर आ रहे थे, तब जमादार ने उन्हें गाड़ी रोक कर पीटा. जमादार ने लाठी चलायी तो बचाव में उन्होंने अपना हाथ आगे किया. इससे उनका हाथ टूट गया. संघ अध्यक्ष ने बताया कि डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, तो उन्होंने नगर डीएसपी को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं शहर के अतिक्रमित ऑटो स्टैंड को मुक्त कराने को लेकर भी एसएसपी से चर्चा की. इस पर एसएसपी ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिकायत करने वालों में केशव कुमार, रंजीत कुमार, साकेत गुप्ता, पप्पू कुमार गुप्ता, जयमंगल साह, कन्हाई साह आदि शामिल थे. जमादार शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि मैं सीएम ड्यूटी में था. इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें