12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर की मानमानी के खिलाफ सात घंटे एनएच 102 जाम

— जामस्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े उपभोक्ता– जाम कारण सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतारें– सीओ सह प्रभारी एमओ के आश्वासन पर हटा जामसरैया. प्रखंड क्षेत्र के पोखरैरा गांव के उपभोक्ताओं ने शनिवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रघनाथ प्रसाद सिंह व आनंद कुमार सिंह की मनमानी के […]

— जामस्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े उपभोक्ता– जाम कारण सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतारें– सीओ सह प्रभारी एमओ के आश्वासन पर हटा जामसरैया. प्रखंड क्षेत्र के पोखरैरा गांव के उपभोक्ताओं ने शनिवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रघनाथ प्रसाद सिंह व आनंद कुमार सिंह की मनमानी के खिलाफ एनएच-102 को सात घंटे तक जाम रखा. उपभोक्ताओं का आक्रोश उस समय भड़क गया जब पीडीएस दुकानदार रघुनाथ प्रसाद सिंह व आनंद कुमार सिंह अक्तूबर माह का राशन दे रहे थे, जबकि कार्ड पर सितंबर माह का भी अंकित कर रहे थे. इसके बाद दर्जनों उपभोक्ता स्थानीय मुखिया प्रेम गुप्ता के यहां पहुंचकर मामले की जानकारी दी. मुखिया ने सीओ सह प्रभारी एमओ अरुण कुमार वर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी. लेकिन सीओ ने लोक अदालत में होने की बात कह फोन रख दिया. इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मुखिया के नेतृत्व में नया रोड़ चौक पर पहुंचकर बांस-बल्ली लगाकर एनएच-102 को जाम कर दिया. एनएच जाम होने के कारण सड़क पर दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. इधर, जाम की सूचना पर पहुंचे जैतपुर ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साये उपभोक्ता जामस्थल पर वरीय अधिकारियों की मांग पर अड़े थे. ओपी प्रभारी ने इसकी जानकारी सीओ को दी. सीओ ने सोमवार को मामले की जांच कर दोनों डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब सात घंटे बाद शाम तीन बजे जाम हटा. इस संबंध में सीओ सह प्रभारी एमओ अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों डीलर के स्टॉक व वितरण की जांच कर दोषी डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें