— मड़वन के झंखरा गांव का मामला– उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त मड़वन. प्रखंड के झंखरा पंचायत के झंखरा गांव के लगभग ढ़ाई दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से भेजे गये बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में एस्सेल कंपनी के कर्मी के विरोध में लोगों को काफी आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को वैसे लोगों को यहां बिजली का बिल भेजा गया जहां पर वर्षों से न तो बिजली का तार है और न ही पोल. वही जब कंपनी के कर्मी गांव के अमीचन महतो, अरविंद राय, हीरा राय, विंदेश्वर महतो, दयाली महतो, अशर्फी महतो समेत अन्य लोगों के यहां बिजली का बिल आया तो लोग उग्र हो गये. लोगों का कहना था कि एक डेढ़ वर्ष पहले राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत बिजली के कनेक्शन देने के नाम पर व मीटर लगाने की बात कह हम लोगों से दो-दो सौ रुपये लिया गया था. लेकिन आज तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला. ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया कि अभी श्यामा पावर द्वारा बिजली का मीटर वितरण किया जा रहा है. लेकिन बिजली का तार व पोल नहीं होने के कारण बिजली विभाग की ओर से मीटर वितरण किये जाने के बाद फॉर्म भरने के लिए लोगों को मना कर दिया गया है. साथ ही बिजली का पोल व तार लगाने की मांग विभाग के अधिकारियों से की गयी है.ष्
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना कनेक्शन दर्जनों उपभोक्ताओं को भेजा बिल
— मड़वन के झंखरा गांव का मामला– उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त मड़वन. प्रखंड के झंखरा पंचायत के झंखरा गांव के लगभग ढ़ाई दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से भेजे गये बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में एस्सेल कंपनी के कर्मी के विरोध में लोगों को काफी आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement