फोटो माधव – बिजली चोरी रोकने में कंपनी को मिलेगी मदद – केबल लगाने के साथ ही डीटी बॉक्स लगाने का काम जारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के लोगों को काला कवर युक्त केबल वायर के माध्यम से बिजली मिलेगी. शहर से बिना कवर वाला तार हटाया जा रहा है. इसकी जगह तीन फेज का कवर युक्त काला तार व एक फेज न्यूट्रल तार लगाया जा रहा है. जहां पोल निश्चित दूरी पर लगा है. वैसे स्थानों पर काफी तेजी से पोल पर केबल वायर लगाने का काम जारी है. बिजली आपूर्ति कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा, जहां दो फेज वाले बिजली के तार हैं उन स्थानों पर तीन फेज का किया जा रहा है. जहां सिंगल फेज बिजली है वहां भी तीन फेज बिजली व न्यूट्रल तार लगाया जा रहा है. उपभोक्ता को जहां से बिजली का कनेक्शन देना है वहां पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (डीटी) बॉक्स लगाया जायेगा. इसी के माध्यम से उपभोक्ताओं के घर तक बिजली पहुंचेगी. बीच से कोई भी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन नहीं ले सकता है. इस नये सिस्टम से कंपनी को बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी. बिजली चोरी रू कने से उपभोक्ताओं को सही बिजली निकट भविष्य में मिल सकती है. फिलहाल, बीबी गंज, माड़ीपुर व सरैयागंज के कुछ हिस्सों में यह कार्य कर लिया गया है. सिकंदरपुर, ब्रह्मपुरा, एमआइटी शहरी, बैरिया, जीरोमाइल, हॉस्पिटल फीडर, मोतीझील, टाउन वन व इमरजेंसी फीडर में यह काम काफी तेजी से चल रहा है. पूरे शहर में मात्र दो से तीन माह में डीटी बॉक्स से ही कनेक्शन दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में केबल वायर से मिलेगी बिजली
फोटो माधव – बिजली चोरी रोकने में कंपनी को मिलेगी मदद – केबल लगाने के साथ ही डीटी बॉक्स लगाने का काम जारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के लोगों को काला कवर युक्त केबल वायर के माध्यम से बिजली मिलेगी. शहर से बिना कवर वाला तार हटाया जा रहा है. इसकी जगह तीन फेज का कवर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement