17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों के सिर के ऊपर झूलता है इलेक्ट्रिक बोर्ड

फोटो दीपक- सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जर्जर हो चुकी है बिजली की व्यवस्था- कई बेडों के पास झूल रहे हैं बिजली के नंगे तार, अनहोनी से डरे रहते हैं मरीजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में कभी भी शॉट सर्किट से अनहोनी हो सकती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस […]

फोटो दीपक- सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जर्जर हो चुकी है बिजली की व्यवस्था- कई बेडों के पास झूल रहे हैं बिजली के नंगे तार, अनहोनी से डरे रहते हैं मरीजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में कभी भी शॉट सर्किट से अनहोनी हो सकती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. यहां टूटे बेडों की मरम्मत तो की गयी. लेकिन मरीजों के सिर के ऊपर झूलते इलेक्ट्रिक बोर्ड को नहीं हटाया गया. मरीजों के बेड के ठीक ऊपर लगे बोर्ड महज तारों के सहारे ही टिके हैं. इसके अलावा बेडों के पास कई खुले तार भी हैं. वार्ड में पुराने तारों को बेतरतीब ढंग से लगा कर बिजली को चालू कर दिया गया है, लेकिन मरीजों की सुरक्षा का ख्याल नहीं किया गया. यहां भरती मरीज की परिजन अनीता ने कहा कि रात में डर लगा रहता है कि पता नहीं कब बोर्ड टूट कर गिर जाये. इसके लिए एएनएम से बेड बदलने के लिए भी कहा गया. लेकिन बेड नहीं बदला गया. यहां कई बेडों के पास बिजली का तार लटका हुआ है. वर्जनबिजली दुरुस्त कराने के लिए सीएस की स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही नया वायरिंग कराया जायेगा. बोर्ड को भी दुरुस्त किया जायेगा.- डॉ नरेश चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें