12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने सुनी जनप्रतिनिधियों की पीड़ा

मुखिया के साथ आयोजित की विशेष बैठक मुशहरी. प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने शनिवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की पीड़ा सुनी. प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित विशेष बैठक में एसडीओ ने मुखियओं से बारी-बारी से उनकी समस्यायें सुनी. मुखियाओं ने एक स्वर से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रति माह 25 […]

मुखिया के साथ आयोजित की विशेष बैठक मुशहरी. प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने शनिवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की पीड़ा सुनी. प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित विशेष बैठक में एसडीओ ने मुखियओं से बारी-बारी से उनकी समस्यायें सुनी. मुखियाओं ने एक स्वर से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रति माह 25 सौ से तीन हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है. वहीं इस वर्ष मात्र दो से तीन माह का ही खाद्यान्न डीलरों के द्वारा बांटा गया है. मुखिया ने सभी डीलरों की पंजी की जांच सार्वजनिक रूप से करने की मांग की. वहीं डीजल अनुदान में गड़बड़ी को ले किसान सलाहकारों के सामूहिक तबादले की मांग की गई. मुखिया ने मनरेगा में राशि नहीं रहने की भी शिकायत की. अंत में एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार या 28 तारीख को पंचायत अनुश्रवण समिति, निगरानी समिति की बैठक होगी. बैठक में सहमति के बाद ही अगले माह का आवंटन दिया जायेगा. इसमें मुखिया, पूर्व मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व डीलर उपस्थित रहेंगे. वहीं सीडीपीओं के द्वारा अवैध वसूली की जांच का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों की उम्र यदि मतदाता सूची में कम है तो बीडीओ स्वंय भौतिक सत्यापन कर उन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दे सकते हैं. बैठक में बीडीओ अमरेंद्र पंडित, एमओ संतोष कुमार सहित कई मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें