मुजफ्फरपुर : महीना बीत गया, लेकिन ठेला वेंडरों को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. शनिवार को आमगोला एसएफसी गैस एजेंसी की कार्यशैली से क्षुब्ध ठेला वेंडरों ने एक जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. बाद में एसएफसी के जिला प्रबंधक त्रिलोकी प्रसाद सिंह के साथ हुई वार्ता के बाद अगले दस दिनों तक हड़ताल टल गयी है. इससे गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.
रसोई गैस कर्मचारी व ठेला वेंडर यूनियन के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो व महासचिव एआर अन्नु ने बताया कि दस दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो 11 जुलाई से ठेला वेंडर हड़ताल पर चले जायेंगे. बताया जाता है कि ठेला वेंडर छह माह के बकाया कमीशन राशि के भुगतान को लेकर एक जून को हड़ताल पर चले गये थे.
बाद में एसएफसीआइ के अधिकारियों ने राशि भुगतान के लिए एक माह का समय मांगा था. तब जाकर ठेला वेंडरों ने हड़ताल तोड़ा था. लेकिन आश्वासन के बाद भी उन्हें राशि नहीं मिल पायी. इस पर ठेला वेंडरों ने शनिवार को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.