* अब्दुल गफ्फार ने लिया था काला बैग, पूछताछ में किया खुलासा
मुजफ्फरपुर : जंकशन के बाहर शुक्रवार को जब्त किया गया 4.88 लाख रुपये का नकली नोटों की खेप बांग्लादेश से आयी थी. मालदा स्टेशन पर मंटू नाम के एक व्यक्ति ने अब्दुल गफ्फार को काले बैग में डालकर नोटों का बंडल दिया था. अब्दुल उन नोटों के बंडल को अपने साथियों के साथ मोतिहारी स्थित बापूधाम रेलवे स्टेशन ले जा रहा था. वहां एक व्यक्ति खुद उससे मोबाइल पर संपर्क कर नोटों का बंडल लेने वाला था. इसका खुलासा अब्दुल गफ्फार ने पूछताछ के दौरान डीआरआइ अधिकारियों के समक्ष किया.
उसने बताया कि नोटों का बंडल लेकर वह कटिहार पहुंचा. वहां आम्रपाली एक्सप्रेस पर सवार होकर वह मुजफ्फरपुर पहुंचा था. वह पूर्व में भी नकली नोटों के कैरियर के रूप में काम कर चुका है. इससे पहले वह दो बार दो-दो लाख रुपये के नकली नोटों की खेप मोतिहारी ले जा चुका है. हर बार अलग-अलग व्यक्ति ने उससे नोटों की डिलिवरी ली थी.
विदित हो कि शुक्रवार को डीआरआइ की टीम ने अब्दुल गफ्फार को मुजफ्फरपुर जंकशन के बाहर 4.88 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. उसके साथ कुछ और भी साथी मौजूद थे. हालांकि वे भागने में सफल रहे.