10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता के तीनों हमलावर पुलिस रिमांड पर

कांटी. इंटक नेता कृपाशंकर शाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपित बिट्टू, प्रिंस व इंद्रजीत को पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड पर ले लिया. वरीय पुलिस अधिकारी तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं. मामले के अनुसंधानक आरके झा ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई […]

कांटी. इंटक नेता कृपाशंकर शाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपित बिट्टू, प्रिंस व इंद्रजीत को पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड पर ले लिया. वरीय पुलिस अधिकारी तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं. मामले के अनुसंधानक आरके झा ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.शिक्षक धरना….कंपाइल कांटी. शिक्षक संघर्ष रथ के साथ शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म भगत के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के द्वार पर सीएम का पुतला दहन किया गया. मौके पर संघ के संरक्षक सुदर्शन मिश्रा, संजय राम, प्रेमशंकर पांडेय, पंकज कुमार, रंजीत सहनी, प्रमोद कुमार, अनामिका, मणिमाला आदि थे. वीएनएस प्रेप स्कूल में शिक्षा जागरूकता पर कार्यशाला कांटी. नेहरू युवा केंद्र व जीवन दर्शन युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को वीएनएस प्रेप स्कूल में विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वनाथ ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, महिला व छात्राओं के सशक्तीकरण पर चर्चा की गयी. मौके पर रूपम ठाकुर, कल्पना कुमारी, रजनीश कुमार, हिमांशु, चंदन कुमार, मुस्कान कुमारी, सोनी, काजल, स्वीटी, मीनाक्षी आदि मौजूद थी.विधायक ने किया कन्या विवाह योजना राशि का वितरण कांटी. स्थानीय विधायक इ अजीत कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगाकर पारिवारिक लाभ व कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण किया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, नगर उपाध्यक्ष महेश प्रसाद साह, इंद्रमोहन झा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें