11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहपंचमी को लेकर अहिल्यास्थान परिसर रहा गुलजार

विवाहोत्सव देखने को रात भर जुटे रहे श्रद्घालु फोटो – 32 व 33डोली में प्रभु श्रीराम को लेकर सिया-पिया निवास जाते श्रद्घालु तथा मेला में उमड़ी भीड़ की तस्वीर. कमतौल, दरभंगा . विवाहपंचमी मेला को लेकर अहिल्यास्थान में गुरुवार को श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ गौतमाश्रम में भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. सुबह से […]

विवाहोत्सव देखने को रात भर जुटे रहे श्रद्घालु फोटो – 32 व 33डोली में प्रभु श्रीराम को लेकर सिया-पिया निवास जाते श्रद्घालु तथा मेला में उमड़ी भीड़ की तस्वीर. कमतौल, दरभंगा . विवाहपंचमी मेला को लेकर अहिल्यास्थान में गुरुवार को श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ गौतमाश्रम में भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही अच्छी खासी संख्या में लोग आ-जा रहे थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्घालुओं की भीड़ बढ़ती गयी़ दिन से लेकर देर रात तक चहल-पहल से अहिल्यास्थान का परिसर गुलजार रहा़ दोपहर के बाद से भीड़ में बढ़ोत्तरी होती गयी. जो देर रात तक जारी रहा़ वैसे तो अहियास्थान के सिया-पिया निवास में प्रतिवर्ष श्रीराम-सीता विवाहोत्सव तथा मेला का आयोजन होता है, परंतु इस वर्ष तीन दिनी महोत्सव के एक दिन बाद अयोध्या से आने वाले राम बरात के समय से लोगों में उत्साह था़ ठीक पांच दिन बाद होने वाले विवाहपंचमी को लेकर लोगों ने खास तैयारी कर रखी थी. ठंड की परवाह किये बिना बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने मेला का आनंद उठाया. सीताराम विवाहोत्सव के अवसर पर भगवान् श्रीराम के बारात में शामिल हुए़ विवाहोत्सव से पहले अहिल्या गहबर से भगवान श्रीराम को डोली में बिठाकर लोगों ने अहिल्यास्थान परिसर की तीन बार परिक्रमा किया़ इसके बाद आगे-आगे भगवान की डोली को लिए बरात की शक्ल में लोगों का हुजूम सिया पिया निवास पहुंचा. बरात का भव्य स्वागत-सत्कार किया गया़ उसके बाद विवाहोत्सव की तैयारी में लोग जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें