21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की सफलता को ले मिली चेतावनी

रोसड़ा. मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास से जुड़े सरकार की महत्वपूर्ण ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ का क्रियान्वयन प्रखंड के सभी पंचायतों में पूरी तत्परता से जारी है़ जानकारी देते हुए पीओ देवकांत कुमार ने बताया कि सभी 16 पंचायत में प्रथम फेज के तहत वार्ड नंबर 1 एवं 2 में वार्ड सर्वेक्षण किया गया है़ द्वितीय […]

रोसड़ा. मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास से जुड़े सरकार की महत्वपूर्ण ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ का क्रियान्वयन प्रखंड के सभी पंचायतों में पूरी तत्परता से जारी है़ जानकारी देते हुए पीओ देवकांत कुमार ने बताया कि सभी 16 पंचायत में प्रथम फेज के तहत वार्ड नंबर 1 एवं 2 में वार्ड सर्वेक्षण किया गया है़ द्वितीय फेज में सभी जगह वार्ड नंबर 3 एवं 4 में पारिवारिक सर्वेक्षण का काम जारी है़ सभी पीआरटी एवं मनरेगाकर्मियों को संबंधित मेटेरियल्स मुहैया करा दिये गये हैं़ कामकाज के निष्पादन के लिए जिम्मेवार कर्मियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने सभी काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिये जाने संबंधी चेतावनी दी है़ पंचायतों में पीआरटी स्तर से लापरवाही की शिकायतें मिल रही है़ कुछ कृषि सलाहकार एवं जीविका मित्र भी योजना संबंधी कार्य में अरूचि दर्शा रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है़ चकथात पश्चिम पंचायत से कर्मियों द्वारा उदासीनता की शिकायत मिली है़ हरिपुर पंचायत में भी सफल क्रियान्वयन के लिए नियुक्त विकास मित्र उदासीन बैठे हैं़ मौके पर उपस्थित मोतीपुर पंचायत के पीआरटी वर्कर ने योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की जानकारी दी गयी़ पीओ ने कहा कि सभी शिकायतों एवं विसंगतियों की गंभीरता से मॉनीटरिंग की जा रही है़ लापरवाही बरतनेवालों पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की अनुसंशा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें