मुजफ्फरपुर: एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के नवजात पोता के चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. संदिग्धों से पूछताछ का दौर पांचवें दिन भी जारी रहा. इधर, मंगलवार को ब्रह्नापुरा पुलिस चोरी में आरोपित महिला टुन्नी देवी के पति विजय पटेल उर्फ विजय महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी है.
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में विजय ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. साथ ही जेल में बंद अपनी पत्नी टुन्नी देवी को भी बेकसूर बताया है. उसने बताया कि वह एक साधारण हलवाई है. वह वैशाली जिले के बेलसर मौना रामपुर का रहने वाला है. उस दिन अपने एक रिश्तेदार को देखने पति-पत्नी केजरीवाल अस्पताल आये थे. इधर, पुलिस मामले में पति-पत्नी संलिप्त बता रही है.
वीडियो फुटेज से साफ है कि बच्च चोरी कर अस्पताल से भाग रही महिला से दोनों की बातचीत हो रही है. इसी के आधार पर पुलिस ने पहले टुन्नी देवी फिर उसके पति विजय को हिरासत में लिया.
दोनों गार्डो को पुलिस ने छोड़ा
केजरीवाल अस्पताल में नवजात की चोरी के दिन ही ब्रrापुरा थाना पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में मेन गेट के दो गार्ड राकेश कुमार व अजय कुमार को हिरासत में लिया था. पुलिस ने पांच दिन तक दोनों से गहन पूछताछ की. मामले में गार्डो की सिर्फ लापरवाही सामने आयी है. बच्च चोरी में संलिप्तता सामने नहीं आइ है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है. हालांकि, दोनों को जरूरत होने पर उपलब्ध रहने को कहा है.