11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा में श्रीवीधि से गेहूं की बोआई

कटरा. प्रखंड के सोहिजन गांव में सोमवार को राम कुमार महतो के खेत में श्रीविधि से गेहूं की बोआई की गयी. मौके पर सकरा से आये उद्यान रत्न विभेष कुमार मौजूद थे. श्री कुमार ने उपस्थित किसानों को श्रीविधि से खेती के गुर सिखाये. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती की लागत कम और […]

कटरा. प्रखंड के सोहिजन गांव में सोमवार को राम कुमार महतो के खेत में श्रीविधि से गेहूं की बोआई की गयी. मौके पर सकरा से आये उद्यान रत्न विभेष कुमार मौजूद थे. श्री कुमार ने उपस्थित किसानों को श्रीविधि से खेती के गुर सिखाये. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती की लागत कम और उपज अधिक होती है. मौके पर कृषि समन्वयक कृष्ण कुमार, सोमेश्वर सिंह, राम नरेश गुप्ता, अमरेंद्र सिंह, किसान सलाहकार राकेश बैठा सहित कई लोग मौजूद थे. कटरा में सीता राम विवाहोत्सव को लेकर बैठककटरा. प्रखंड के पहसौल स्थित मोदलता मंदिर परिसर में सोमवार को 53वां सीता राम विवाह महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता महंत सिया रसिक शरण उर्फ शत्रुघ्न जी महाराज ने की. उन्होंने बताया कि 26 से 28 नवंबर तक महोत्सव का आयोजन होगा. इस दौरान कई अन्य व कार्यक्रमों को भी आयोजन होगा. मौके पर रतिकांत चौधरी, रामचंद्र शरण आदि मौजूद थे. कटरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनकटरा. प्रखंड के मवि बखरी में रविवार को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी दी गयी.कुढ़नी में चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नकुढ़नी. हमारा गांव, हमारी योजना के तहत किशनुपुर मोहिनी व शाहपुर मरीचा में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक पंचायत के वार्ड स्तर से योजना का चयन किया जायेगा. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पंचायत रिसोर्स टीम वार्ड में जाकर योजनाओं को चयन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें