मुजफ्फरपुर: शहर में ट्रैफिक जाम व गंदगी की समस्या पर डीएम अनुपम कुमार ने चिंता जतायी है. साथ समस्याओं के समाधान के संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया है कि वर्तमान में मुजफ्फरपुर शहर का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है.
शहर की आबादी में वृद्धि हुई है. साथ ही शहर उत्तर बिहार का महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र है. इसके कारण प्रतिदिन निकटवर्ती क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों व वाहनों का आना-जाना होता है. इससे शहर के यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है.
शहर बढ़ा, सुविधाएं घटीं
डीएम ने बताया है कि जिस गति से शहर का विस्तार हो रहा है, उसके अनुसार आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि नहीं हुई है. सड़कों की चौड़ाई पहले जैसी है. शहर में वाहनों की पार्किग के लिए कोई चिह्न्ति स्थल नहीं है. इससे प्रतिदिन सड़क जाम होता है. ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति के बावजूद सड़कों की कम चौड़ाई व वाहनों के लिए पार्किग की जगह नहीं है. इससे जाम पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है.