मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित रमा बाजार में मंगलवार की रात 10 बजे अचानक आग लग जाने से दुकान जल कर खाक हो गयी.
करीब 45 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि रमा बाजार में एसएम मोबाइल दुकान है. रात पौने 10 बजे के करीब दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी .आग लगने से लाखों रुपये की क्षति का आकलन किया गया है.