मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर मन के सौदर्यीकरण से लेकर मापी तक की बात हो रही है, लेकिन हकीकत में तो यह है. शहर की हृदयस्थली के पास स्थित मन की चिंता किसी को नहीं है.
अगर ऐसा होता, तो सोमवार को दिन भर मन के किनारे शहर का कूड़ा डंप नहीं किया जाता. मजेदार बात यह है, निदान की ओर से दिन भर मन के किनार कूड़ा डंप किया जाता रहा, लेकिन अधिकारी ने इसकी सुधि तक नहीं ली.
इस संबंध में जब प्रभात खबर की ओर से निदान के अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने जो बात बतायी वह चौकानेवाली थी. उनका कहना था, हम ऐसा एक पार्षद के कहने पर कर रहे हैं, क्योंकि जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता है. उसी के पास पार्षद का कोई पारिवारिक समारोह है. इसी वजह से उन्होंने सोमवार को वहां कूड़ा नहीं डालने को कहा. इस पर निदान के अधिकारियों ने सिकंदरपुर मन के किनारे कूड़ा डंप करना शुरू कर दिया. कूड़ा करबला रोड से सटे मन के किनारे डाला गया.