मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में शुरू होने जा रहे एमफिल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया फेरबदल किया गया है. अब किसी विषय में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने की स्थिति में निदेशालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. इसमें प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थी का नामांकन होगा.
पहले निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने पर पीजी में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करने का प्रावधान था.
इस पर आपत्ति जताते हुए कुछ छात्रों ने शिकायत की थी व इसे यूजीसी रेगुलेशन-2009 का उल्लंघन बताया था. रेगुलेशन के तहत नामांकन से पूर्व सीटों की संख्या घोषित करने, आरक्षण रोस्टर लागू करने व नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर लेने का प्रावधान है. निदेशालय ने अपनी गलती स्वीकारते हुए नामांकन प्रक्रिया में बदलाव का फैसला लिया है. बदलाव को देखते हुए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ा कर 15 नवंबर कर दी गयी है. जानकारी हो कि एमफिल कोर्स बाइस विषयों में शुरू होने जा रही है. प्रत्येक विषय में अधिकतम साठ सीटें निर्धारित है. यह निदेशालय का पहला नियमित कोर्स भी है. यूजीसी रेगुलेशन के तहत एमफिल कोर्स डिस्टेंस मोड में संचालित नहीं की जा सकती है.