21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल कमांडर गणोश पासवान गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: तिरहुत सब जोनल कमेटी के कमांडर गणोश पासवान उर्फ मंत्री जी समेत पांच हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें ललिता देवी नाम की महिला भी शामिल है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस, 15 डेटोनेटर, बाइक, बैंक का पासबुक, नक्सली परचा सहित लेवी की रसीद जब्त की गयी है. जोनल […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत सब जोनल कमेटी के कमांडर गणोश पासवान उर्फ मंत्री जी समेत पांच हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें ललिता देवी नाम की महिला भी शामिल है.

इनके पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस, 15 डेटोनेटर, बाइक, बैंक का पासबुक, नक्सली परचा सहित लेवी की रसीद जब्त की गयी है. जोनल कमांडर पर पूर्व से ही मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी में दर्जनों मामले दर्ज हैं. देर शाम पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि मीनापुर क्षेत्र में हजरतपुर गांव में घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली एकत्रित होने वाले हैं. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, राजेश्वर राय, बबन प्रधान, एसटीएफ व एसएसबी को शामिल किया गया.
टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई निवासी दशरथ राम उर्फ गणोश पासवान उर्फ गणोश भारती उर्फ गौतम जी उर्फ मंत्री जी को गिरफ्तार कर लिया. गौतम के साथ पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र के हजरतपुर निवासी दीपलाल सहनी, बृजनंदन दास व शिवहर जिला के पंक्तिनगर निवासी शशि रंजन को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो देशी कट्टा, कारतूस, नक्सली परचा बरामद किया गया.
गौतम ने पूछताछ में बताया कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के सोहिजन टोला में डेटोनेटर छिपा कर रखा गया है. सूचना मिलने पर छापेमारी में पुलिस ने सोहिजन टोला से 15 डेटोनेटर बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस ने गोपाल सहनी की पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना था कि ललिता देवी के घर में ही विस्फोटक छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने छापेमारी में कोटेक्स तार को जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल आइइडी बनाने में किया जाता है.
एसएसपी ने बताया कि जोनल कमांडर पर विधायक राम सूरत राय का पेट्रोल पंप जलाने, धड़भाड़ा चौक पर अशोक पासवान की दुकान पर नक्सली परचा चिपकाने व जान से मारने की धमकी देने, बोचहां में कमल किशोर राय से दो लाख रंगदारी मांगने सहित दर्जनों मामले दर्ज है. एसएसपी ने कहा कि दूसरे जिलों से भी संपर्क कर इन नक्सलियों पर दर्ज मामले का पता किया जा रहा है. वहीं, टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें