मुजफ्फरपुर: जिले में नौवीं कक्षा की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए बैंकों में खाता खोलने का मामला अधूरा पड़ा है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से वर्ग-8 उत्तीर्ण हो कर वर्ग- 9 में नामांकित एससी, एसटी व कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए योजना लागू की गयी थी. इसके तहत प्राचार्यो को छात्राओं का स्थानीय बैंक में खाता खोलने के साथ ही उसका प्रतिवेदन आरएमएसए कार्यालय में जमा करना था.
विभागीय जानकारी के अनुसार, मात्र 26 हाइस्कूल की ओर से खाता खोल कर रिपोर्ट जमा किया गया है. डीपीओ माध्यमिक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार विभाग की ओर से चार हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का लक्ष्य रखा गया था. इनमें अब तक मात्र 400 छात्राओं की सूची प्राप्त हो सकी है. बता दें कि मई माह से ही यह मामला लंबित पड़ा है.
डीपीओ ने मामले में नाराजगी जताते हुए अविलंब सभी हाइस्कूल को रिपोर्ट देने को कहा है. पिछले वर्ष 1600 छात्राओं की सूची भेजी गयी थी. डीपीओ ने बताया कि सरकार की ओर से तय राशि 10 वीं पास होने के बाद उक्त छात्राओं को दी जाती है.