मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट के लिए महीनों इंतजार करना आम बात है. लेकिन स्नातक पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
विभाग ने एक नई पहल करते हुए परीक्षा के साथ ही कॉपियों की जांच शुरू करा दी है. किसी विषय या पेपर की परीक्षा खत्म होने के एक दिन बाद ही उसे मूल्यांकन निदेशक को सौंप दिया जाता है. उनकी देख-रेख में शिक्षकों की टीम कॉपियों की जांच कर रही है. कॉपियों का मूल्यांकन विवि में ही केंद्रीयकृत रू प से कराया जा रहा है. विभाग का लक्ष्य परीक्षा खत्म होने के पंद्रह दिनों के भीतर रिजल्ट प्रकाशित करना है, ताकि पार्ट थर्ड की परीक्षा में और देरी न हो.
सामान्य तौर पर पार्ट थर्ड की परीक्षा मई-जून में हो जानी चाहिए थी, पर पहले ट्रांजिट रेगुलेशन की मंजूरी व बाद में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि लगातार बढ़ाये जाने के कारण इसमें देरी होती गयी. विवि प्रशासन ने स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद ही पार्ट थर्ड की परीक्षा लेने की घोषणा की है. परीक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो यदि सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में पार्ट थर्ड की परीक्षा ली जा सकती है.