मुजफ्फरपुर: त्योहार के मौके पर प्रभात खबर लोगों को दे रहा उपहार जीतने का सुनहरा मौका. इसके तहत ग्राहक मनपसंद खरीदारी के बाद उपहार भी प्राप्त करेंगे. अखबार की ओर से शुरू किये गये शॉपिंग फेस्टिवल के तहत ग्राहकों को उपहार दिया जायेगा. फेस्टिवल की शुरुआत 25 सितंबर से हो चुकी है.
ग्राहक इसका लाभ 23 अक्टूबर तक ले सकते हैं. इस योजना में शामिल होने के लिए खरीदारों को फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों से कम से कम दो सौ रुपये की खरीदारी करनी होगी. ग्राहकों को मोबाइल के एसएमएस में जाकर पीकेएसफ लिख कर स्पेस देना होगा उसके बाद दुकान का कोड नं.लिखना है. फिर ग्राहक अपना नाम लिखेंगे. मैसेज को 5676774 पर भेज देना है. विजेताओं को नाम अखबार में प्रकाशित किया जायेगा. शॉपिंग फेस्टिवल के मुख्य प्रायोजक वास्तु विहार हैं.
सहयोगी प्रतिष्ठान
शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े शॉपिंग प्रतिष्ठान रिद्धि सिद्धि, नेहा इंटरप्राइजेज, हीरा-पन्ना ज्वेलर्स, चंदन ज्वेलर्स, फॉर्म सम्राट किताब किंग, जानदार शू व विजन प्लस प्रमुख हैं.