मुजफ्फरपुर: बिना परमिट सामान ला रहे व्यवसायियों के खिलाफ सेल टैक्स विभाग ने गुरुवार से अभियान की शुरुआत की. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ खुद रेलवे स्टेशन की कमान संभाली. उन्होंने स्टेशन पर माल बोगियों से उतरने वाले सामान की जांच की.
इस दौरान सामान का कैश मेमो, बिल्टी संख्या, ट्रांजेक्शन का विवरण व सुविधा परमिट नहीं होने के कारण 400 बोरे का बिल्टी संख्या व लॉट नंबर सूचीबद्ध करके पार्सल विभाग को सौंप दिया. साथ ही यह ताकीद की गयी कि सेल टैक्स की जांच के बाद ही इन सामान को छोड़ा जायेगा. उन्होंने रेलवे को कहा कि जब व्यापारी सामान लेने आये तो उन्हें सेल टैक्स कार्यालय भेजे. वहां जांच के बाद ही सामान को छोड़ा जायेगा. जो व्यवसायी परमिट व माल का सही विवरण प्रस्तुत नहीं कर पायेंगे उन पर पेनाल्टी होगी. इस दौरान रेलवे से बाहर निकाले जा रहे 40 बोरे की जांच के दौरान भी परमिट नहीं मिला. इन बोरे को विभाग ने जब्त कर लिया. देर शाम तक वे सामान की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन का चक्कर लगाते रहे. काफी दिनों बाद स्टेशन पर चले अभियान से अवैध रूप से सामान मंगाने वाले कारोबारी परेशानी में थे. ट्रेन से सामान उतरने के बाद उनका पता नहीं चल पा रहा था. कई कारोबारी तो स्टेशन पर सामान छोड़ कर चले गये.
कई जिलों में होगी छापेमारी
सेल टैक्स विभाग ने कर नहीं देने वाले व्यवसायियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है. वैसे व्यवसायी जिन्होंने कर नहीं चुकाया है या पिछले वर्ष से कम कर दिया है. उनकी सूची बना कर प्रमंडलीय कार्यालय को सौंप दिया गया है. विभाग के आयुक्त संजीव रंजन के निर्देश पर अंचल प्रभारी व्यवसायियों के यहां छापेमारी की योजना बना रहे हैं. जानकारी हो कि विभाग पहले ही इन व्यवसायियों को अल्टीमेटम दे चुका है. विभिन्न क्षेत्र के व्यवसायियों के साथ विभाग के अधिकारियों ने बैठक भी की थी. बावजूद व्यवसायी कर चुकाने में उदासीन रहे.