मुजफ्फरपुर:सीपीआइ (माओवादी) की ओर से 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाने की घोषणा के बाद पूमरे ने जो 28 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द की थी, उन ट्रेनों को अब चलाया जायेगा. सभी ट्रेनें अपने नियत समय से ही चलेंगी. स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि मंडल से सभी रद्द ट्रेनों को चलाने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि माओवादी बंदी के दौरान ट्रेनों को निशाना बनाये जाने की संभावना थी. मगर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. रद्द सभी ट्रेनें चलायी जायेगी. यात्रियों की परेशानी व सुरक्षा को देखते हुए पूमरे ने 21 से 27 सितंबर के दौरान अति सतर्कता बरतते हुए संबंधित रेल खंडों पर चलने वाली लंबी व छोटी दूरी की ट्रेनों को सुरक्षा के साथ चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे सोनपुर व समस्तीपुर मंडल के 12 समेत सभी मंडलों के 28 पैसेंजर ट्रेनें अब चलेंगी.