मुजफ्फरपुर: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति,पटना के तत्वावधान में जिला शाखा के कार्यकारिणी के पदों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. जिला कार्यालय होमगार्ड के प्रांगण में केंद्रीय पर्यवेक्षक सह प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, व चुनाव प्रभारी सह सचिव सच्चिदानंद गिरि के नेतृत्व में सभी ने नामांकन किया.
इसमें जिलाध्यक्ष पद पर सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि उपाध्यक्ष पद निर्विरोध उषमेद कुमार, रामाकांत झा चुने गये.
वहीं संगठन सचिव पद पर सात उम्मीदवार मैदान में है, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव पद पर सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार चौधरी निर्विरोध चुने गये. इन उम्मीदवारों का चुनाव तिथि केंद्रीय समिति की बैठक पटना में 30 जून का निर्धारित किया जायेगा.