मुजफ्फरपुर: कचहरी परिसर से तीन दिन पूर्व अधिवक्ता विनोद कुमार की बाइक चोरी करते रंगे हाथ धराया मो पप्पू गुरुवार को सदर अस्पताल से हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.
शोर होने पर उसका पीछा किया गया, लेकिन वह स्टेशन रोड की तरफ भाग गया. देर शाम उसकी सुरक्षा में तैनात गृहरक्षक गणोश झा के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने मौके पर ही लापरवाही बरतने पर होमगार्ड जवानों की फटकार लगायी.
बताया जाता है कि आठ सितंबर की दोपहर में कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास अधिवक्ता विनोद कुमार की बाइक चोरी का प्रयास करने पर एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा था.
लोगों ने जम कर धुनाई की थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. उसकी पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के राम नगर हाई स्कूल पोखर के पास रहने वाले मो पप्पू के रूप में की गयी. उसकी सुरक्षा में नगर थाना से होमगार्ड के जवान गणोश झा व दिलीप पासवान को तैनात किया गया.
इधर, गुरुवार को सुबह 11.30 बजे उसे डिस्चार्ज कराने के लिए गणोश झा डॉक्टर के पास गये. तभी वार्ड से चोर-चोर का शोर होने लगा. गणोश झा ने होमगार्ड के जवान दिलीप के साथ उसका पीछा किया, लेकिन वह भाग गया.
सरोज ठाकुर समेत कई हो चुके हैं फरार
कोर्ट हाजत या अस्पताल से अभियुक्तों के फरार होने का यह मामला नया नहीं है. इसके पूर्व भी शातिर बैंक लुटेरा सरोज ठाकुर कोर्ट कैंपस से पुलिस कर्मी का सिर फोड़ कर भाग गया था. यहीं नहीं, मो पप्पू के मामले में भी लापरवाही बरतने की बात सामने आयी है. तीन दिनों से अस्पताल में भरती होने के बाद भी उसे जेल भेजा नहीं गया था. हालांकि गृहरक्षक का कहना था कि डॉक्टर डिस्चार्ज नहीं कर रहे थे. बुधवार को डिस्चार्ज के लिए कहने पर उन्होंने एक्सरे कराने को कहा था.
गंभीर मामला है. थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने पर दोनों गृहरक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
अनिल कुमार सिंह, नगर डीएसपी