मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर से अधिवक्ता की बाइक चोरी करते हुए एक बाइक चोर को लोगों ने धर दबोचा. मौके पर ही उसकी जम की पिटाई कर दी.
मामले की जानकारी पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा नसीम अहमद ने बाइक चोर को अपने कब्जे में लिया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सकों ने मेल सजिर्कल वार्ड में उसे भरती कर लिया. चोर की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के राम नगर गांव निवासी मो. सहाबुद्दीन के पुत्र मो. पप्पू के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक अधिवक्ता के बाइक को ले जाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये. इसके बाद चोर से उनकी लंबी बहस हो गयी. बाइक चोरी होने की जानकारी पर मंदिर के आस-पास दर्जनों लोग जुट गये. इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाइक चोर मो. पप्पू ने बताया कि वह सोनपुर से आया था. कोर्ट हाजत में बंद एक कैदी से उसे मिलना था. इसी बीच लोगों ने उसे चोर-चोर कह पिटाई कर दी.