मुजफ्फरपुर: मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद पिछले कई माह से स्थगित निगम के सशक्त स्थायी समिति एवं बोर्ड की बैठक करने पर फैसला अब नये नगर आयुक्त लेंगे.
पूर्व नगर आयुक्त से मेयर वर्षा सिंह को इस मामले में मिले क्लीन चिट के बाद बैठक को लेकर दिये निर्देश से संबंधित संचिका नये नगर आयुक्त के पास चला गया है.
मेयर ने तीन सिंतबर को बैठक आयोजित करने को कहा है. हालांकि, इस पर डिप्टी मेयर की कड़ी आपत्ति होने के बाद नये नगर आयुक्त भी चौकस हो गये हैं. उन्हें जब पूरी स्थिति की जानकारी हुई, तब वे पूरे मामले को नियम-कानून के तहत देखना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि मेयर से हुई औपचारिक मुलाकात के बाद गुरुवार को नगर आयुक्त ने इससे जुड़ी संचिका को अपने पास मंगा लिया है. वे बैठक आयोजित करने से पूर्व फिर नये सिरे से पूरे मामले को देखेंगे.