मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में भरती गायघाट प्रखंड के बेला गोपी निवासी उपेंद्र पासवान की चार वर्षीया पुत्री उर्मिला कुमारी की मौत रविवार को हो गयी. वह चमकी बुखार से पीड़ित थी.
उसे शनिवार को भरती कर गहन चिकित्सा की जा रही थी. चमकी बुखार से ही पीड़ित शिवहर के तीन वर्षीय अंकित कुमार और डेढ़ वर्षीय अफरोज कुमार को रविवार को भरती किया गया.
पीआइसीयू में एइएस से पीड़ित पीअर थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी वैद्यनाथ राम का एक वर्षीय पुत्र अमित कुमार और मनियारी थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी निवासी नवल महतो की सात वर्षीय पुत्री ममता कुमारी का इलाज चल रहा है. चमकी बुखार से पीड़ित तीन अन्य बच्चे भी भरती है. दो संग्दिध एइएस पीड़ितों का भी इलाज जारी है.