मुजफ्फरपुर: नवरूणा अपहरण कांड दरभंगा के प्रॉपर्टी डीलर को सीबीआइ ने पटना तलब किया है. बताया जाता है कि दो दिनों से पटना में ही उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां सीबीआइ को दी है. उसने मुजफ्फरपुर के कई लोगों के नाम भी बताये है. उसकी निशानदेही पर सीबीआइ ने नोएडा के भी एक जमीन कारोबारी से पूछताछ की थी.
दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर के रहने वाले प्रोपर्टी डीलर को हिरासत में भी लिये जाने की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. दरभंगा के भी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है. इधर, शुक्रवार को भी शहर में सीबीआइ के होने की चर्चा होती रही है. बताया जाता है कि सीबीआइ की एक टीम शहर में गोपनीय तरीके से जांच कर रही है. कई प्रोपर्टी डीलर की रोजमर्रा की गतिविधि पर भी सीबीआइ की नजर है. वही सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन खुद कई दिनों से दिल्ली में जमे है. हालांकि उनसे पूछने पर वे छुट्टी पर होने की बात कह रहे है.
रिपोर्ट खुलने का इंतजार
26 नवंबर 2012 को चक्रवती लेन से मिले कंकाल का रहस्य सीएफएसएल की रिपोर्ट खुलने पर ही पता चल पायेगा. सीबीआइ ने एक हफ्ते पूर्व ही कोर्ट में पांच सीलबंद लिफाफा कोर्ट में जमा करने के बाद शहर में एक बार फिर नवरूणा कांड की चर्चा जोरों पर है.