स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से खर्च होगी राशि, अगले सप्ताह निकलेगा टेंडर
Advertisement
शहर में शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए लगेगा आरओ प्लांट
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से खर्च होगी राशि, अगले सप्ताह निकलेगा टेंडर मुजफ्फरपुर : गर्मी के दिनों में राहगीरों को पीने के लिए मुफ्त में अब शुद्ध व शीतल पानी उपलब्ध होगा. इसके लिए शहर के प्रमुख बाजार, चौराहों और बस-रेलवे स्टेशन के आस-पास आरओ प्लांट लगाये जायेंगे. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की तरफ से […]
मुजफ्फरपुर : गर्मी के दिनों में राहगीरों को पीने के लिए मुफ्त में अब शुद्ध व शीतल पानी उपलब्ध होगा. इसके लिए शहर के प्रमुख बाजार, चौराहों और बस-रेलवे स्टेशन के आस-पास आरओ प्लांट लगाये जायेंगे. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की तरफ से प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं. इस पर कई करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी डीपीआर बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
सीईओ मनेश कुमार मीणा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर आरओ प्लांट लगाने के डीपीआर को फाइनल कर टेंडर प्रकाशित कर
दिया जायेगा. आरओ प्लांट लगने से लोगों को बोतलबंद पानी पर निर्भरता घटेगी. साथ ही बोतल से होने वाले कचरे पर भी नियंत्रण लगेगा. वहीं शहर में पानी कारोबार के नाम पर बेतरतीब तरीके से भू-जल के बर्बादी पर भी रोक लगेगी.
22 तक स्टेडियम व 25 फरवरी तक सिकंदरपुर मन की फाइनल होगी डीपीआर : स्मार्ट सिटी के पीडीएमसी श्रेई के साथ सोमवार को हुई समीक्षा मीटिंग में सीईओ मनेश कुमार मीणा ने 22 फरवरी तक सिकंदरपुर खेल मैदान के सौंदर्यीकरण का डीपीआर फाइनल कर देने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा सिकंदरपुर मन का डीपीआर पीडीएमसी की तरफ से 25 फरवरी तक जमा करने की बात कही गयी है. तिलक मैदान में बनने वाले मॉर्केट कॉम्पलेक्स का भी डीपीआर 22 फरवरी तक फाइनल हो जायेगा. वहीं सूतापट्टी, बैंक रोड, सरैयागंज टावर इलाके के सौंदर्यीकरण व रौतनियां में बनने वाले सेनेटरी लैंड फील विथ इंट्रीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट के डीपीआर को फाइनल कर लिया गया है. पीडीएमसी को मंगलवार को प्रजेनटेशन करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement