मुजफ्फरपुर : बिहार विवि में छात्र संघ का चुनाव अगस्त महीने में होगा. यह जानकारी बिहार विवि के कुलपति प्रो राज कुमार मंडल ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों से विवि में छात्र संघ चुनाव कराने पर बातचीत की गयी थी, छात्रों का कहना था कि अगस्त में चुनाव कराया जाये.
Advertisement
अगस्त में होगा बिहार विवि छात्र संघ चुनाव
मुजफ्फरपुर : बिहार विवि में छात्र संघ का चुनाव अगस्त महीने में होगा. यह जानकारी बिहार विवि के कुलपति प्रो राज कुमार मंडल ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों से विवि में छात्र संघ चुनाव कराने पर बातचीत की गयी थी, छात्रों का कहना था कि अगस्त में चुनाव कराया जाये. हम […]
हम लोगों ने छात्रहित में अगस्त में चुनाव कराने का फैसला लिया है. इसकी सूचना राजभवन भी भेज दी गयी है. वहीं, कुलपति ने पांच महीने में विवि में अपने कामकाज की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि विवि में सबसे बड़ी उपलब्धि पीएचडी एडमिशन टेस्ट सफलतापूर्वक कराना है. विवि में 2008 से पैट लंबित थी.
मार्च महीने में होगा अगला पैट : विश्वविद्यालय के छात्रों के सहयोग से यह परीक्षा शांतिपूर्वक करा ली गयी. अगला पैट मार्च महीने में होगा. कुलपति ने कहा कि विवि में सात वर्ष से बंद ऑडिटोरियम को खोला गया. यह विवि के लिए बड़ा अहम पड़ाव रहा. मौके पर रजिस्ट्रार कर्नल अजय कुमार राय, डीएसडब्ल्यू, डॉ अभय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार मौजूद थे.
एक हफ्ते में शुरू होगी पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया
बिहार विवि में एक हफ्ते में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह एडमिशन सत्र 2019-21 के लिए होगा. पीजी में एडमिशन ऑनलाइन होगा. कुलपति ने कहा कि पीजी एडमिशन में टेस्ट लिया जायेगा. लेकिन, यह टेस्ट विभाग स्तर पर होगा या विवि स्तर पर, यह कमेटी तय करेगी. कुलपति ने कहा कि विवि में अब तक 338 गेस्ट शिक्षकों की पोस्टिंग की जा चुकी है. बाकी बचे 15 विषयों में भी जल्द पोस्टिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement